जहानाबाद, अगस्त 16 -- अरवल, निज संवाददाता। शहर के इंडोर स्टेडियम में जिले के सभी जनप्रतिनिधि के लिए रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। आयोजित कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लोगों को दायित्व दिया गया कि सभी को जागरुक करते हुए जनप्रतिनिधियों को इंदौर स्टेडियम तक पहुंचाएं ताकि बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह के द्वारा हाथों से जिले के सभी जनप्रतिनिधि को सम्मानित किया जा सके। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि जिले में 2500 जनप्रतिनिधि हैं जिसमें मुखिया, वार्ड सदस्य, पंच, सरपंच, पैक्स अध्यक्ष एवं सभी सदस्य को आमंत्रित किया गया है। बैठक में मुखिया के कृष्ण दास, पैक्स अध्यक्ष नीतीश पटेल, पैक्स अध्यक्ष शंकर पासवान, वार्ड सदस्य मुन्ना सिंह, ...