एटा, अगस्त 7 -- स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से विकास भवन प्रांगण में रक्षाबंधन पर्व पर स्टॉल लगाए। पिछले दो माह से अपने घरों पर रहकर ही रक्षाबंधन के लिए राखियां तैयार की। यह राखियां समूह की समस्त दीदियों ने सामूहिक रूप से तैयार कीं। 60 हजार राखियों की दो लाख रुपये में बिक्री हुई। समूह की ओर से राखियां बेचने से लखपति दीदियों में वृद्धि हुई इनकी संख्या अब 300 हो गई है। पहले जिले में 250 लखपति दीदियां थी। इस बार राखी स्टालों से बिक्री होने से भारी मात्रा में समूह की आय में वृद्धि हुई है। लगभग 60 हजार राखियां के माध्यम से विक्री की गई हैं। इनकी कीमत दो लाख रुपये से अधिक थी। सामान्य बाजार से राखियां सस्ती थी। इससे न केवल समूह के परिवारों में खुशहाली आई, वल्कि जनसामान्य को भी सस्ते मूल्य पर राखी प्राप्त हुई। विकासखंडों में शीतलपुर में जो...