लखीसराय, सितम्बर 23 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र को लेकर हर वर्ष नगर व प्रखंड क्षेत्र में दर्जनाधिक स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की जाती है। इन सबों के बीच बड़हिया नगर के बीचोबीच स्थित तिलक मैदान में स्थापित की जानेवाली मां बड़ी दुर्गा का इतिहास काफी पुराना है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मां बड़ी दुर्गा की स्थापना का इतिहास ढाई सौ साल से भी अधिक पुराना है। जानकारी हो कि बड़हिया में एक ही स्थान पर तीन प्रतिमाएं मां बड़ी दुर्गा प्रथम, द्वितीय और तृतीय की स्थापना की जाती है। रोचक तथ्य यह भी है कि इन तीनों ही प्रतिमाओं को स्थापित करनेवाले लोग एक ही परिवार से आते हैं। मां बड़ी दुर्गा के लाइसेंसधारी उमाकान्त सिंह समेत समाज के अन्य बुजुर्ग लोगों ने बताया कि उन्होने स्व कारेलाल साव, दुर्गा साव तथा मंगरू साव को मां दुर्गा के अलग...