कानपुर, जुलाई 3 -- चकेरी। श्याम नगर में मोबाइल एसेसरीज कारोबारी के बंद पड़े मकान से 70 लाख की चोरी के मामले में पुलिस की पांच टीमें घटना स्थल से लेकर हाईवे के आगे से 250 से ज्यादा कैमरे खंगाल चुकी है। लेकिन अभी तक पुलिस सफेद रंग की आरोपितों की कार को ट्रेस नहीं कर पाई है। वहीं पुलिस अब बेस ट्रांसीवर स्टेशन (बीटीएस रिपोर्ट) के आधार पर भी आरोपितों की तलाश में जुटी है। श्याम नगर के राम नगर हाउसिंग सोसाइटी रामपुरम निवासी मोबाइल एसेसरीज कारोबारी अंकुर दीक्षित के घर बीती 28 जून की देर रात चोरों ने उनके बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात समेत 70 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया था। बीते रविवार की देर रात को जब वे वापस लौटे तो चोरी की जानकारी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता, क्राइम ब्रांच...