कटिहार, जनवरी 14 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में विद्यालय स्तर पर गुणवत्ता शिक्षा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय परिसर में परिसर रिसोर्स सेंटर (सीआरसी) समन्वयकों की एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन समग्र शिक्षा के डीपीओ पंकज कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान जिले में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा के साथ-साथ आगामी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने पर गहन विचार-विमर्श हुआ। दो सत्रों में कार्यशाला का विभाजन कार्यशाला को दो सत्रों में विभाजित किया गया। प्रथम सत्र में बारसोई अनुमंडल के समन्वयकों के साथ जिले में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों, चुनौतियों और उपलब्धियों पर चर्चा की गई। वहीं दूसरे सत्र में मनिहारी और कटिहार अनुमंडल के सभी ...