मथुरा, नवम्बर 20 -- नगर निगम मथुरा-वृंदावन एवं परियोजना पूर्ण के संयुक्त तत्वावधान में नगर निगम में कार्यरत सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सिटी जोन के अंतर्गत सभी वार्डों में कार्यरत लगभग 250 सफाई मित्रों को विभिन्न सुरक्षा उपकरण जैसे वर्दी, ग्लव्स, मास्क, जूते आदि अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार द्वारा वितरित किए गए, ताकि वे सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण में अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। स्वास्थ्य शिविर के दौरान सभी कर्मचारियों का विभिन्न सरकारी योजनाओं में पंजीकरण भी किया गया। विशेष रूप से, सफाई मित्रों के आयुष्मान भारत कार्ड बनाए गए, जिनके माध्यम से कर्मचारियों को वार्षिकRs.5 लाख तक का निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। यह पहल सफाई मित्रों के स्वास्थ्य सुरक्षा और सामाजिक सरोकारों को सुदृढ़ करने की दिशा मे...