मिर्जापुर, अक्टूबर 20 -- मिर्ज़ापुर। जिले के अदलहाट क्षेत्र में हनुमान जयंती का पर्व श्रद्धा से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न ग्रामों में सुंदरकांड पाठ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। क्षेत्र के भुईली खास ग्राम स्थित लगभग 250 वर्ष पुराने हनुमानजी के मंदिर में विशेष आयोजन किया गया। गांव के सभी आस्थावान भक्तों ने दर्शन पूजन कर प्रभु का आशीर्वाद लिए। मंदिर के संरक्षक गोपाल ने प्राचीन मंदिर के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह मंदिर राजा भूरिश्रवा ने स्थापित किया था। उन्होंने एक रोचक कथा का वर्णन किया कि एक समय काशी नरेश चेतनारायण की पत्नी रानी साहिबा को बीमारी हो गई। देश-विदेश के वैद्य ने उपचार किया, लेकिन उन्हें लाभ नहीं मिल रहा था। तब, भुईली खास स्थित हनुमानजी के मंदिर के तत्कालीन सरंक्षक और वैद्य हिंगुलाल केशरवानी जो वर्तमान पुजारी...