अलीगढ़, नवम्बर 30 -- अलीगढ़। लायंस क्लब अलीगढ़, जैन मिलन एवं महिला जैन मिलन जैन स्ट्रीट अलीगढ़ एवं श्री 1008 वर्धमान पल्लीवाल दिगंबर जैन मंदिर (गली वाला ) द्वारा रविवार की संयुक्त रूप से निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मोहल्ला पालकी खाना छिपैटी स्थित संत भवन में क्लब अध्यक्ष विकास जैन के नेतृत्व में लगाया गया। उद्घाटन लायंस इंटरनेशनल के रीजन चेयरपर्सन सीए अवन कुमार सिंह, जोन चेयरपर्सन गुलशन नेहरू, भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश चंद जैन, नरेश चंद जैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. पीके जैन ने किया। शिविर में मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत नई दिल्ली से आए हुए हृदय रोग, ऑर्थोपेडिक्स एवं न्यूरोलॉजी विभाग के विशेषज्ञों ने लगभग 250 लोगों को निशुल्क परामर्श दिया। सभी मरीजों की ब्लड प्रेशर, शु...