बिहारशरीफ, नवम्बर 24 -- 250 मीटर से लंबे जिले के 3 पुलों की सुरक्षा जांच शुरू जिले में सिर्फ 3 ही पुल हैं 250 मीटर से लंबे डीएम ने जांच के लिए बनायी विशेष टीम बिहारशरीफ, निज संवाददाता। यातायात को सुरक्षित व सुविधाजनक बनाए रखने के लिए जिले में बने 250 मीटर या इससे लंबे पुलों की सुरक्षा जांच (सिक्यूरिटी ऑडिट) शुरू कर दी गयी है। डीएम कुंदन कुमार ने इसके लिए विशेष टीम बनायी है। जिला में तीन पुल इस लंबाई के हैं, जिनकी जांच होनी है। गिरियक-पार्वती पथ के बीच सकरी नदी पर बना 889 मीटर, राजगीर-गिरियक पथ में पंचाने नदी पर बना 350 मीटर लंबा और पावापुरी-नानंद पथ में पंचाने नदी पर बना 250 मीटर लंबे पुलों की सुरक्षा जांच सोमवार से शुरू कर दी गयी है। सकरी नदी पर बने पुल की सुरक्षा जांच मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार और गिरियक कार्य प्रश...