मैनपुरी, सितम्बर 18 -- स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत कस्बा की सीएचसी पर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को कैंप के दूसरे दिन 250 मरीज पहुंचे, जिन्हें उपचार दिया गया। कैंप में एलोपैथिक, आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक तीनों ही विधाओं के चिकित्सकों द्वारा मरीजों को उपचार दिया। कैंप में डा.धर्मेंद्र ने सीना व टीवी रोगों की जांच की। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. निशिता ने गर्भवती महिलाओं को उपचार दिया। वहीं आयुर्वेद के चिकित्सक डा. सौरभ यादव व डा. पूर्णिमा ने आयुर्वेदिक, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. राकेश ने अस्थि संबंधित, डा. ज्योति वर्मा ने होम्योपैथिक, पीडियाट्रिशियन डा. अजय ने बच्चों को उपचार दिया। बुधवार को प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर आयोजित कैंप 2 अक्टूबर तक चलेगा। कैंप में आई महिलाओं की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की गई। कैंप में बड़ी...