दुमका, अक्टूबर 30 -- दलाही, प्रतिनिधि मसलिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बास्कीडीह पंचायत के बरमसिया और कपशियो मौजा के रैयतों के युवाओं ने पलायन छोड़ इन दिनों बड़े पैमाने पर गोभी की खेती कर आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग अपनाया है। लेकिन उनके आत्मनिर्भरता में प्रसाशन की ओर से आर्थिक सहयोग और सिचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी नही मिलने से बाधा उत्पन्न कर रही है। यहा के युवा किसानों के माने तो उनके दवारा दस लाख गोभी का पौधा लगभग दो सौ पचास बीघा जमीन में लगाया गया है, उस अनुपात में सिचाई के लिए पानी पर्याप्त नही है। हालांकि वर्तमान समय में बहियार व अन्य जलाशयों से पानी संग्रहित कर किसी तरह से सिंचाई कर रहे हैं जो कुछ दिनों में समाप्त हो जायेगी। और उन्हें पानी की घोर किल्लतों का सामना करने पड़ेंगे जिसका व्यापक असर उनके खून पसीने से उगाया हुआ गोभी फसल ...