अमरोहा, अगस्त 17 -- शहर में आज रामडोल शोभायात्रा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली जाएगी। शोभायात्रा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिहाज से पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा का खाका खींच लिया है। कमोबेश 250 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सीसीटीवी कैमरों के अलावा दो ड्रोन कैमरों की मदद से पूरी शोभायात्रा की निगरानी की जाएगी। वहीं, शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिहाज से 20 ट्रैफिक पुलिस की तैनाती अलग से की गई है। शोभायात्रा रूट पर वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगाई गई है। रामडोल कमेटी के अध्यक्ष पंडित कपिल शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा रविवार दोपहर करीब 12 बजे मोहल्ला कोट स्थित रियासत वाले मंदिर से महाआरती के बाद शुरू होगी जो अपने तयशुदा मुख्य मार्गों से होती हुई देर रात मोहल्ला लकड़ा स्थित यादव मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी...