पीलीभीत, जनवरी 20 -- पीलीभीत। गणना प्रपत्र भर कर जमा करने के बाद मतदाता सूची में नाम नहीं मिले। इसकी तहकीकात करने के बाद मामले में जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह से शिकायत की गई है। हालांकि ईआरओ सदर ने बताया कि कुछ गणना प्रपत्र अन कलेक्टविल कालम में रह गए थे। गणना प्रपत्र गायब होने बात गलत है। सभासद अनस अंसारी ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि वार्ड 14 मदीनाशाह के अंतर्गत बूथ संख्या 339 पर करीब 250 मतदाता एसआईआर अभियान में बीएलओ के पास जमा किए गए थे। जब मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशित हुआ तो इन मतदाताओं के नाम सूची में नहीं मिले। तहकीकात की तो बीएलओ शांति ने बताया किसीाी गणना प्रपत्र तहसील में जमा कर दिए थे। परंतु कुछ मतगणन प्रपत्र वहां से गायब हो गए हैं। इस वजह से मतदाता सूची में मतदाता का नाम शामिल नहीं हो सका है। सभासद अनस ने बताया ...