मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दिघरा-शेरपुर रोड से 250 क्विंटल अनुदानित चावल लोड ट्रक नारायणपुर रैक प्वाइंट से सरकारी गोदाम की जगह सीधे कालाबाजार में पहुंचने वाला था। इसमें एसएफसी के ट्रांसपोर्टर विंदेश्वर ऑयल सेंटर, ट्रक चालक और खलासी की भूमिका थी। एसएफसी के जिला प्रबंधक के प्रतिवेदन से इसका खुलासा हुआ है। सदर थाने में जब्त चावल लोड ट्रक मामले में खाद्यान्न कालाबाजारी का केस दर्ज किया गया। इसमें जिला प्रबंधक उदय नारायण प्रसाद के प्रतिवेदन पर विंदेश्वर ऑयल सेंटर, ट्रक चालक भीम सिंह और खलासी केवली यादव को नामजद किया गया है। जिला प्रबंधक ने एफआईआर में कहा है कि रोहतास से सरकारी अनुदानित चावल (सीएमआर) का रैक नारायणपुर पहुंचा था। उन्हें मीनापुर के सहायक गोदाम प्रबंधक शशि कुमार ने सूचना दी कि रैक प्वाइंट से 500 बोरा चावल ल...