घाटशिला, मार्च 13 -- जादूगोड़ा । जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल ने नेतृत्व में अवैध जावा महुआ शराब भट्टियों के विरूद्ध अभियान चलाया गया । वहीं इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल ने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में अवैध जावा महुआ शराब भट्टियों के खिलाफ अभियान चलाया गया । कहा कि पूर्णापानी एवम् केंदाडीह गांव में शराब भट्टियों को ध्वस्त कर ढाई सौ केजी जावा महुआ शराब को नष्ट कर दिया गया जबकि पच्चीस लीटर देसी शराब को जब्त कर आगे की कार्यवाही को लेकर उत्पाद विभाग को जानकारी दिया गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...