गोपालगंज, अगस्त 2 -- -सिपाया कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों के लिए आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम -पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त और खरीफ उत्पादन बढ़ाने पर हुई चर्चा कुचायकोट, एक संवाददाता। सिपाया स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में शनिवार को किसानों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत आयोजित किया गया। जिसमें जिले भर से आए 250 से अधिक किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत केंद्र की वरीय वैज्ञानिक व प्रधान डॉ. अनुपमा कुमारी के नेतृत्व में हुई। इस दौरान देशभर के 9 करोड़ 70 लाख किसानों को 20,500 करोड़ रुपए की सम्मान राशि का हस्तांतरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। जिसका सीधा प्रसारण भी किसानों को दिखाया गया। प्रसारण देखने के दौरान किसानों में उत्साह का माहौल देखा ग...