सीतामढ़ी, नवम्बर 28 -- पिपराही। प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में गुरुवार को कुअमा तथा मीनापुर बलहा पंचायत के 250 किसानों को अनुदानित दर पर गेहूं का बीज दिया गया। जबकि शुक्रवार को बेलवा तथा बसहिया शेख पंचायत के किसानो को गेंहू बीज वितरित किया जाना है। गेहूं बीज के लिए किसानों की भारी भीड़ उमङ रही है। कार्यालय खुलने के पहले ही किसान भवन में किसान पहुंच जाते हैं। पंचायत वार तिथि का निर्धारण होने के बावजूद दूसरे पंचायत के किसान भी आ जा रहें हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...