हापुड़, जनवरी 21 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना पुलिस ने सोमवार रात कुचेसर चौपला के गांव फतेहपुर स्थित एक मकान पर छापामार करीब 250 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की थी। वहीं लाखों रुपये के बने और बिना बने कैंडल (शादी में इस्तेमाल होने वाले पटाखे) बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। फरार तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगी है। एसपी ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की है। जांच में पता चला कि पटाखों बनाने की विस्फोटक सामग्री मेरठ से लाई गई थी। आपरेशन सत्यापन के तहत बाबूगढ़ पुलिस ने सोमवार को ग्राम फतेहपुर में एक घर में छापा मारा था। पुलिस ने मौके से जिला गाजियाबाद थाना टीलामोड के गांव फरूखनगर निवासी नदीम को हिरासत में लेकर 250 किलो ड्राई कॉटन पाउडर (विस्फोटक सामग्री), लाखों र...