सोनभद्र, जुलाई 20 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। म्योरपुर कस्बा सहित आस-पास गांव से रविवार को सोमवारी जल उठाने के लिए 250 की संख्या में कांवरियों का जत्था रविवार को बाबा धाम के लिए रवाना हुआ। कांवरियों का जत्था सबसे पहले गांव के डीहवार बाबा पर माथा टेकने के बाद सबकी संख्या एक जुलूस मे तब्दील हो गई। बोल-बम का नारा है, बाबा एक साहारा है। बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है के नारे पूरे गांव मे गूंजयमान रहा। जगह जगह पर बोल जा रहे कांवरिया बंधुओं के लिए ग्रामीण नास्ता व जलपान की व्यवस्था किए थे। बता दें की कांवरियों को रवाना करने दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री जीत सिंह खरवार, भाजपा नेता सोना बच्चा अग्रहरि, वीरेंद्र सोनी, दिनेश गुप्ता, आशीष अग्रहरि, गणेश जायसवाल, आलोक अग्रहरि आदि ने कांवरियों के साथ पूरे गांव मे भ्रमण कर सोनेश्वर महादेव मंदिर ब्लाक के...