नई दिल्ली, फरवरी 12 -- स्टील पाइप बनाने वाली कंपनी मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) ने बताया है कि उसे पाइप सप्लाई का एक ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू करीब 250 करोड़ रुपये है। मैन इंडस्ट्रीज को यह ऑर्डर अगले 6-12 महीने में पूरा करना है। इस नए ऑर्डर के साथ ही कंपनी की टोटल ऑर्डर बुक करीब 2900 करोड़ रुपये की हो गई है। मैन इंडस्ट्रीज के शेयर बुधवार को BSE में तेजी के साथ 268.80 रुपये पर बंद हुए हैं। दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया का भी कंपनी पर बड़ा दांव है। 5 साल से कम में 799% उछल गए हैं कंपनी के शेयरमैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) के शेयर पिछले 5 साल में 799 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 29.90 रुपये पर थे। मैन इंडस्ट्रीज के शेयर 12 फरवरी 2025 को 268.80 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 268 पर्सेंट का उछाल देखने...