हिन्दुस्तान ब्यूरो, दिसम्बर 5 -- बिहार में उद्योंगों एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए 250 एकड़ का पहला विशेष आर्थिक जोन (सेज) तैयार होगा। इसके तहत 125-125 एकड़ क्षेत्र में दो सेज की स्थापना होगी। दोनों के लिए बेतिया और बक्सर में जमीन चिह्नित कर ली गई है। जल्द ही यहां काम शुरू होगा। उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि सरकार सेज को लेकर गंभीर है। इनपर 225 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उद्योग विभाग इसकी विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर रहा है। भविष्य में इन्हीं दो सेज के आधार पर नए सेज की स्थापना होगी। पिछले दिनों केंद्र सरकार ने बिहार में दो विशेष आर्थिक जोन के निर्माण को मंजूरी दी थी। इसमें पश्चिमी चंपारण के कुमारबाग और बक्सर के नावानगर में इसको स्थापित करने की योजना है। कुमारबाग सेज पर करीब 116 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जबकि नवानगर सेज के लिए करीब 109...