नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला कैमरन ग्रीन को रिकॉर्डतोड़ बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। केकेआर ने ग्रीन पर 25.20 करोड़ रुपए खर्च किए। ग्रीन इसी के साथ आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के CEO वेंकी मैसूर ने मंगलवार को अबू धाबी में IPL 2026 मिनी-ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को रिकॉर्ड INR 25.20 करोड़ में खरीदने के फ्रेंचाइजी के फैसले के बारे में बात की। मैसूर ने बताया कि ग्रीन काफी समय तक KKR की फाइनेंशियल रेंज में थे, लेकिन फ्रेंचाइजी इस बात का ध्यान रख रही थी कि वह इमोशनल होकर अपने पहले से तय बजट की लिमिट को पार न करे। यह भी पढ़ें- भारत ने 315 रनों से जीता मैच; फिर भी नहीं टूटा बांग्लादेश का वर्ल्ड रिक...