मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, अनामिका। 10वीं बोर्ड की दूसरे चरण की परीक्षा में स्कूलों से 25-30 फीसदी बच्चे शामिल हो सकते हैं। स्कूलों से कराए गए सीबीएसई के सर्वे में यह बात सामने आई है। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को इसके लिए सर्वे फॉर्मेट भेजा था, जिसमें मांगा गया था कि दूसरी बोर्ड परीक्षा में कितने बच्चों के शामिल होने की संभावना है। इसमें अधिकांश स्कूलों ने 25 से 30 फीसदी के बीच बच्चों का आंकड़ा भेजा है। सीबीएसई ने पहलीबार 10वीं बोर्ड की दो बार ली जा रही परीक्षा को लेकर प्राचार्यों, बच्चों व अभिभावकों को वेबिनार के जरिए अलग-अलग बिन्दुओं पर जानकारी दी। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि दूसरी बोर्ड की परीक्षा में बच्चे सीधे नहीं बैठ सकते हैं। इसके लिए पहली परीक्षा में शामिल होने की अनिवार्यता रखी गई है। पहली बोर्ड की परीक्षा में तीन...