सहरसा, फरवरी 21 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।सहरसा पुलिस ने 25-25 हजार रुपये के दो कुख्यात इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधकर्मियों के खिलाफ कई थाना में एक दर्जन से अधिक कांड दर्ज थे। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर निर्देशानुसार पुरे जिले में कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान बताया जा रहा है। इसी क्रम में 19 फरवरी को बिहरा थाना एवं जिला सूचना इकाई संयुक्त टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सहरसा जिले के 25 हजार रुपये के कुख्यात इनामी व वांछित अपराधी मधेपुरा जिले के घैलाढ थाना क्षेत्र के पिपराही निवासी जीवन राम उर्फ जीवन प्रकाश को बिहरा थाना क्षेत्र के मकुना से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी बिहरा थाना मे दर्ज कांड संख्या 12/25 में वांछित था।बीते 13 फरवरी को फरार अपराधी के खिलाफ ...