देवरिया, नवम्बर 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले की पुलिस पशु तस्करों के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया। तीनों 25-25 हजार रुपये के इनामी थे। पुलिस की सख्ती के बाद तस्करों में खलबली मच गई है। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के मलहज निवासी बजरंगी बिंद पुत्र नंदलाल के विरुद्ध गैंगस्टर का केस दर्ज था। उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। वह फरार चल रहा था। रुद्रपुर के प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर को मुखबिर ने सूचना दिया कि वह अवस्थी चौराहे पर खड़ा है। सूचना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि खामपार पुलिस ने अबुजैद कुरैशी निवासी बड़ागांव थाना शाहगंज जिला जौनपुर को कुकुरघांट...