मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे के 25 हजार से अधिक शिक्षक पिछले चार महीने से बिना वेतन के काम करने को मजबूर हैं। शिक्षकों की इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद वंशीधर व्रजवासी ने गुरुवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला से मुलाकात की। निदेशक से मिलकर व्रजवासी ने नियोजित शिक्षकों की बहुप्रतिक्षित एवं लंबित प्रोन्नति के संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करने, नियोजित शिक्षक से विशिष्ट शिक्षक बने शिक्षकों की सेवा निरंतरता के संबंध में निर्णय लेने, एचआरएमएस पर ऑनबोर्डिंग में लेट लतीफी के कारण 25000 से अधिक शिक्षकों के लंबित वेतन का अविलंब भुगतान करने की मांग की। इसके साथ ही स्थानांतरण की प्रक्रिया जल्द पूरी करने, प्रधान शिक्षक पद पर चयनित शिक्षकों के योगदान की कार्रव...