बाराबंकी, नवम्बर 29 -- बाराबंकी। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में पल्हरी चौराहा स्थित जेब्रा पार्क में चल रहे चार दिवसीय 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं शक्ति संवर्धन कार्यक्रम, देव शक्तियों की विदाई, महापूर्णाहुति ,शंखध्वनि, शांति पाठ, जय घोष के साथ शानदार ढंग से संपन्न हो गया। कार्यक्रम ने पूरे शहर को गायत्रीमय बनाते हुए एक अमिट छाप छोड़ दिया। एक साथ करीब 25 हजार लोगों ने यज्ञ में आहुति डाली। यज्ञशाला मंडप के अंतिम दिन प्रात: काल से हवन व पूर्णाहुति करने के लिए सुदूर ग्रामीण अंचलों से हुजूम उमड़ पड़ा। कई पालियों में केंद्रीय टोली द्वारा हवन कराया गया। समापन की पूर्व संध्या पर मुख्य पंडाल मंच पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने उपस्थित होकर मौजूद जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि वय...