गढ़वा, मार्च 23 -- गढ़वा, हिटी। रविवार को जिला साक्षरता समिति के तत्वावधान में जिलेभर में नवसाक्षरों के लिए बुनियादी आकलन सह जांच परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के लिए 217 केंद्र बनाए गए थे। उक्त केंद्रों पर कुल 25 हजार 488 नवसाक्षरों ने परीक्षा दी। उनमें 19 हजार 131 महिला और 6357 पुरूष साक्षर शामिल थे। यह जानकारी जिला साक्षरता समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी ने दी। वहीं कुछ परीक्षाकेंद्रों में एक भी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। केंद्र में सन्नाटा रहा। उन्होंने बताया कि विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। स्टेट टीम के नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार निराला भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 30 हजार नवसाक्षरों को शामिल कराने का लक्ष्य था। उनमें 28...