मथुरा, मई 29 -- गर्मी में बिजली का सिस्टम पूरी तरह गड़बड़ा गया है। फॉल्टों की संख्या भी बढ़ रही है। रोजाना घंटों बिजली गायब हो रही है, जिससे लोगों में बिजली निगम के प्रति गुस्सा बढ़ रहा है। गुरुवार को कृष्णानगर की 33केवी लाइन का तार टूटा तो औरंगाबाद बिजलीघर पर धमाका हुआ। जिससे 25 हजार से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली करीब चार घंटे बंद रही। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली आपूर्ति गड़बड़ाने लगी थी। इससे कुछ हाईटेंशन लाइनों में ब्रेक डाउन एवं अलग-अलग क्षेत्रों में फॉल्टों की संख्या बढ़ रही है। इधर औरंगाबाद 132केवी बिजलीघर से वाटर वर्क्स कृष्णानगर की ओर आ रही 33केवी लाइन का तार औरंगाबाद क्षेत्र में दोपहर 12 बजे बाद टूट गया। इससे कृष्णानगर बिजलीघर से पोषित क्षेत्रों की बिजली बंद हो गई। इस बिजलीघर क्षेत्र में 20...