सोनभद्र, अगस्त 24 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली और एसओजी पुलिस ने रविवार की भोर करीब तीन बजे हिनौता रोड के समीप 25 हजार रूपये के इनामी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के बाए पैर में गोली लगी है। जिला अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ राबर्ट्सगंज कोतवाली में करीब डेढ़ माह पहले एक व्यक्ति पर पिस्टल से जानलेवा हमले के मामले में मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही थी। राबर्ट्सगंज थाने के हिन्दुआरी के मशान बाबा के पास तीन जुलाई को बाइक सवार एक व्यक्ति को आरोपी अमित यादव उर्फ प्रिन्स पुत्र रामकेश यादव, निवासी बाघी, थाना नौगढ़, जनपद चंदौली ने पिस्टल से गोली मारकर अपने एक साथी के साथ फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी के साथी को कुछ दिनों पूर्व गिरफ्तार कर लिया था। जबकि अमित यादव उसी...