नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- कम बजट में सोनी और सैमसंग के टीवी खरीदना चाह रहे हैं, तो खुश हो जाइए। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की दिवाली स्पेशल सेल में टीवी पर बंपर डील दी जा रही है। इस सेल में सोनी और सैमसंग के टीवी को 25 हजार रुपये से कम की कीमत में खरीद सकते हैं। इन टीवी पर बैंक डिस्काउंट और कैशबैक भी दिया जा रहा है। इन टीवी पर शानदार एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। तो आइए जानते हैं सेल में सोनी और सैमसंग के टीवी पर दी जा रही टॉप 3 डील्स के बारे में।Sony BRAVIA 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED Google TV KD-32W825 (Black) सोनी के इस टीवी की कीमत अमेजन इंडिया पर 24999 रुपये है। इस टीवी को आप 500 रुपये के फ्लै...