पीलीभीत, जुलाई 17 -- एसपी के आदेश पर पुलिस ने ग्रामीण के खाते से रुपये निकालने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगीपुर अखौला निवासी कन्हई लाल ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसका खाता बैंक आफ बड़ौदा अमृता खास में है। दिनांक 25 दिसम्बर 2024 दस हजार रुपये एयरटेल पेमेंट बैंक लिमिटेड से निकाल लिया गया। दोबारा 2 जनवरी 2025 को दस हजार रुपये फिनो पेमेंट बैंक लिमिटेड से निकाल लिया गया। तीसरी बार 26 जनवरी को पांच हजार रुपये निकाल लिए गए। जब इस मामले की शिकायत शाखा प्रबंधक से करने गया तो शाखा प्रबंधक ने कहा कि थाने जाओ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...