हिन्दुस्तान संवाद, फरवरी 1 -- मैनपुरी में सूदखोर ने उधारी के रुपये न देने पर मजदूर को घर ले जाकर बंधक बनाया और उसके साथ जमकर मारपीट की। आरोप है कि उसे पेशाब पिलाई गई और जहरीले पदार्थ का सेवन करवाया गया। हालत बिगड़ने पर उसे छोड़ दिया गया। युवक घर पहुंचा तो उसकी हालत और बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे सैफई रेफर कर दिया गया। सैफई में उसकी मौत हो गई। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। मोहल्ला घरनाजपुर निवासी चमन खां ने कुरावली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसका 22 वर्षीय पुत्र जाहिद मंडी में पल्लेदारी करता है। कस्बा के दिवरई गेट निवासी एक युवक से उसने छह साल पहले 25 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। जाहिद ये रकम वापस नहीं कर पा रहा था। 30 जनवरी को जाहिद पल्लेदारी कर रहा था तभी आरोपी अपने साथी के साथ वहां पहुंचा और उसे ...