कौशाम्बी, फरवरी 24 -- संदीपन घाट थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह 25 हजार के इनामी समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की दो बाइक, चार मोबाइल फोन व नकदी बरामद करने का दावा किया है। पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर दिया गया। संदीपन घाट थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह को सोमवार की सुबह सूचना मिली कि इलाके के मितुवापुर गांव का रहने वाला 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश अखिलेश उर्फ तुम्बा पुत्र शिवलाल मलाक मोहिउद्दीनपुर की तरफ से चोरी की बाइक लेकर अपने साथियों के साथ कहीं जा रहा है। खबर मिलते ही उन्होंने फोर्स के साथ घेराबंदी करके मलाक मोहिउद्दीनपुर के समीप ही इनामी बदमाश के साथ उसके साथी करारी के अर्का महावीरपुर निवासी अमित उर्फ छोटू पुत्र स्व. छेद्दू पासी व उसके भाई रचित कुमार पासी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह...