मुंगेर, जुलाई 29 -- सहरसा, नगर संवाददाता। जिले में अपराध पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के वांछित एवं कुख्यात अपराधी बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के खजुरी वार्ड संख्या 06 निवासी बेचन यादव जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित था को पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध मुखिया हत्याकांड समेत सहरसा और मधेपुरा जिलों में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने सोमवार को सदर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि एसपी सहरसा के विशेष निर्देश पर जिले में फरार और कुख्यात अपराधियो की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 27 जुलाई को पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। डीएसपी ने कहा कि जिले में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए लगातार छापेमारी और निगरानी क...