आजमगढ़, जनवरी 2 -- आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली के सब इंस्पेक्टर पवन यादव ने वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी पशु तस्कर को शुक्रवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर खालिसपुर नहर के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए पशु तस्कर के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया। पकड़ा गया पशु तस्कर रईस पुत्र रियाजुद्दीन ग्राम खालिसपुर थाना जीयनपुर का निवासी है। एएसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्कर के खिलाफ 24 मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...