मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने मुजफ्फरपुर पुलिस के सहयोग से 25 हजार रुपये के इनामी वांटेड डकैत अवधेश सहनी को गिरफ्तार कर लिया। वह औराई थाना क्षेत्र के रामपुर साह शंभूताडीह का निवासी है। रविवार की रात उसे उसके घर से ही दबोचा गया। उसके विरुद्ध मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर जिले के विभिन्न थानों में लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित पांच मामले दर्ज हैं। उसे जजुआर थाना क्षेत्र के सिंधवारी गांव में बीते साल चार जुलाई की रात हुई 20 लाख की डकैती में गिरफ्तार किया गया है। घटना की रात करीब सवा बारह बजे शशि कुमार शर्मा के घर का दरवाजा तोड़कर आठ से दस डकैत घुस गए थे। पांच डकैत बंदूक लिए हुए थे। शशि शर्मा के घर के तमाम लोगों को बंधक बनाकर 15 लाख रुपए कैश और पांच लाख के गहने डकैतों ने लूट लिए थे। उसके बाद...