पटना, नवम्बर 29 -- सीतामढ़ी जिले का 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी कन्हाई सिंह को बिहार पुलिस की एसटीएफ (विशेष कार्य बल) ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी सीतामढ़ी जिले के नगर थाना क्षेत्र से हुई है। अगस्त 2024 में पटना जिले के दानापुर क्षेत्र में हुई रामकुमार उर्फ रामजी राय की हत्या में उक्त अपराधी शामिल था। कन्हाई सिंह को कालिया गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जाता है। एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक कन्हाई सिंह की दानापुर (पटना) थाना कांड (संख्या 751/24) में गिरफ्तारी हुई है। उसके विरुद्ध बीएनएस की धारा 103/111 (2)/61 (2)/3(5) एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत आरोप दर्ज हैं। कन्हाई सिंह के विरुद्ध सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और पटना जिला के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित पांच से अधिक कांड दर्ज हैं। गौरतलब है कि मृतक रामकुमा...