कटिहार, जनवरी 21 -- बारसोई निज प्रतिनिधि बारसोई प्रखंड कृषि विभाग द्वारा सशक्त एवं समृद्ध किसान-बिहार की पहचान विशेष अभियान के दूसरे चरण में प्रखंड के 30 पंचायत में कुल पच्चीस फार्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन किया गया है। कैम्प का देखरेख अंचलाधिकारी श्याम सुन्दर साह कर रहे थें। अंचलाधिकारी ने बताया कि मंगलवार को दिन के दो बजे तक कुल 9600 फार्मर का रजिस्ट्रेशन कराया गया है। बारसोई प्रखंड में 25 हजार किसानों का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें 9600 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। वही किसान मोहम्मद कयुम ने कहा कि सरकार के द्वारा लगायें गए कैम्प से हम किसानों को सीधा लाभ मिल रहा हैं। अन्य किसान भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जो बिल्कुल मुफ्त हैं। कैंप में हल्का कर्मचारी, विकास मित्र, किसान सलाहकार, आदि कर्मियों को तैनात की गई है।

हिंदी हिन्दुस्...