लखनऊ, अप्रैल 30 -- -संघर्ष समिति ने कहा भीषण गर्मी में बिजली व्यवधान के लिए प्रबंधन होगा जिम्मेदार -उपराष्ट्रपति के दौरे के चलते लखनऊ में आज की बाइक रैली टली, तीन को निकलेगी लखनऊ, विशेष संवाददाता निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मियों का आंदोलन जारी है। इसी क्रम में ऊर्जा राज्यमंत्री सहित कई विधायकों को ज्ञापन दिया गया। वहीं 25 हजार से अधिक संविदा कर्मियों को निकाले जाने से विद्युत कर्मियों में भारी आक्रोश है। उधर, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कार्यक्रम के चलते विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने निजीकरण के विरोध में गुरुवार को लखनऊ में बाइक रैली को स्थगित कर दिया है। लखनऊ में यह रैली तीन मई को निकलेगी जबकि बाकी जिलों में इसे गुरुवार को निकाला जाएगा। संघर्ष समिति ने कहा कि विद्युत वितरण निगमों में मनमाने ढंग से कार्य के मापदंड तय करने ...