सहारनपुर, दिसम्बर 20 -- कोतवाली देहात पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग की थी, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। पुलिस द्वारा बालपुर तिराहे के पास नहर पटरी रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर की बाइक पर सवार दो युवक आते दिखे। रुकने का इशारा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगे। पीछा करने पर उनकी बाइक फिसलकर गिर गई। खेतों की ओर भागते समय बदमाशों ने दोबारा फायरिंग की, जिस पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान सलीम उर्फ सगीर पुत्र शकूर, निवासी ग्राम पठलोकर के रूप में हुई ह...