सोनभद्र, अगस्त 5 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को 25 हजार के इनामी के साथ दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से एक चोरी की बाइक और गांजा बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर चोरी करने के मामले में तीन लोगों को रेणुका नदी के पुल पर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी कन्हई उर्फ कन्हैया पुत्र सीता राम बैगा निवासी कड़िया थाना ओबरा के कब्जे से एक अदद चोरी की बाइक तथा अभियुक्त दीपनारायण बैगा उर्फ दीपू पुत्र शम्भू बैगा निवासी पनारी टोला कडिया थाना ओबरा के पास से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। वहीं अभियुक्त दयाराम उर्फ दयाशंकर बैगा जनपद के कई थानों से वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रूपया पुरस्कार की घोषणा की गयी थी। तीनों...