गाजीपुर, नवम्बर 21 -- गाजीपुर। रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी प्रताप नारायण मिश्र ने गुरुवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में सरेंडर कर दिया। इस मामले में आरोपित ने अधिवक्ता के माध्यम से शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में जमानत याचिका दाखिल की। जिसपर सुनवाई के लिए एक दिसम्बर की तिथि नियत की है। बता दें कि करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मसौनी गांव निवासी मृत्युंजय राय ने करीमुद्दीनपुर थाने में केस दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि लट्ठूडीह चट्टी पर मिश्रवालिया गांव निवासी रविकांत और प्रताप नारायण मिश्र आये। पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने मोबाइल से फोन कर मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर उमेश उर्फ गोरा राय को बुलाया। गोरा राय अपने भतीजे दुर्गे...