देवरिया, नवम्बर 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले की पुलिस ने पशु तस्करों के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है। खामपार पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर पशु तस्कर को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया। गैंगस्टर का केस दर्ज होने के बाद से ही यह फरार चल रहा था। जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोडिला का रहने वाला शैय्यद अहसान अली उर्फ सानू उर्फ छोटू पुत्र तहजीउल पशु तस्कर है। इसके विरुद्ध खामपार थाने में केस दर्ज है। साथ ही इसके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई भी हुई थी। तभी से यह फरार चल रहा था। एसपी ने इसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने उसे थाना पार्क साइट मुंबई से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रविवार को देवरिया पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...