महाराजगंज, नवम्बर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसपी सोमेंद्र मीना के निर्देशन और एएसपी सिद्धार्थ के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत थाना भिटौली पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी वांछित अपराधी को दबोचा है। हरिकेश चौहान पुत्र इन्द्रसेन चौहान निवासी बरसैना, थाना अहिरौली, जनपद कुशीनगर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के अनुसार गिरफ्तार आरोपित हरिकेश चौहान (24) के खिलाफ थाना कोतवाली महराजगंज में यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर एसपी ने 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। भिटौली पुलिस के मुताबिक आरोपित हरिकेश चौहान संगठित गिरोह बनाकर महराजगंज और गोरखपुर में ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। चोरी किए गए वाहनों को बेचक...