हापुड़, मई 14 -- हापुड़ संवाददाता। कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने बरेली से हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे एक 25 हजार रुपये के इनामी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि 8 दिसंबर 2024 को बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा की चावल मंडी में महिला अधिवक्ता के पति को घेरकर फायरिंग कर दी थी। इसी मामले में आरोपी फरार चल रहा था। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी सिकंदर गेट विवेक चौहान पुलिस टीम के साथ संदिग्ध लोगों और इनामी आरोपियों की तलाश में गश्त पर थे। जैसे ही वह चमरी फाटक के पास पहुंचे तो एक संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने टीम ने आरोपी को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ...