आजमगढ़, नवम्बर 21 -- आजमगढ़, संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र के बस स्टेशन के समीप गुरुवार की रात में हुई मुठभेड़ में 25 पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद किया। उक्त बदमाश लूट, चोरी और छिनैती की घटना में वांछित चल रहा था। शहर कोतवाली के सब इंस्पेक्टर सौरभ त्रिपाठी और यश सिंह पटेल बस स्टेशन के समीप गुरुवार की रात को गश्त कर रहे थे। उसी दौरान लूट, चौरी और छिनैती की घटना में वांछित एक बदमाश को जाते देख पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस को देख वह भागने लगा। पुलिस ने हल्की मुठभेड़ के बाद भाग रहे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया। सीओ सिटी शुभम तोदी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश विशाल कुमार उर्फ बाबू ब...