संभल, अक्टूबर 10 -- संभल। जनपद की बहजोई पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी वांछित लुटेरे अर्जुन को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पंवासा से आटा रोड पर सिहोरी की पुलिया के पास चेकिंग के दौरान की गई। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस को देख अभियुक्त ने भागने की कोशिश की और इस दौरान पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली अर्जुन के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। इस मुठभेड़ में मुख्य आरक्षी सोनपाल भी घायल हुए। दोनों को उपचार के लिए सीएचसी बहजोई में भर्ती कराया गया है। 1 अक्टूबर को अर्जुन ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पंवासा क्षेत्र में खेत पर काम कर रही महिला के कान से पीली धातु के कुंडल लूट लिए थे। इस संबंध में थाना बहजोई पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। वारदात के बाद से ही अ...