सोनभद्र, अगस्त 9 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। दुद्धी, म्योरपुर और विण्ढमगंज थाने की संयुक्त टीम ने शनिवार की सुबह कनहर नदी श्मशान घाट के पास से 25 हजार के इनामी राजगीर हत्याकांड के आरोपी को मुठभेंड़ में गिरफ्तार किया। उसके बाए पैर में गोली लगी है और उसे दुद्धी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और एक कारतूस भी बरामद किया है। आरोपी गुरुवार को दुद्धी के बघाड़ू के सिधवादामर गांव में राजगीर की गला रेतकर हत्या करने के बाद फरार हो गया था। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बघाड़ू के सिधवादामर में गुरुवार को राजगीर मिस्त्री 42 वर्षीय शंभू खरवार पुत्र लखपत निवासी भिसुर दुद्धी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से ही हत्यारोपी फरार चल रहा था। मृतका की पुत्री की तहरीर पर आरोपी गुड्डू मिस्त्री उर्फ जाहिद के खि...