बांदा, नवम्बर 9 -- बांदा। जसपुरा थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। बदमाश पर अपहरण, लूट, डकैती, गुण्डा एक्ट, मारपीट आदि सहित करीब एक दर्जन मामलें दर्ज हैं । पुलिस ने अपहरण की घटना का खुलासा किया है। मामले के तीन आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि थाना जसपुरा क्षेत्र में अपहरण की घटना को अंजाम देने वाला बहुंद्री मुख्य अभियुक्त भानू उर्फ भानू प्रताप पुत्र कमल निवासी बहुडरी थाना जसपुरा को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी है। थाना जसपुरा क्षेत्र के ग्राम गौरीकला के रहने वाले शिवशंकर पाल ने 03 नवंबर को अपने 20 वर्षीय पुत्र को लेकर 02 नवंबर की शाम गांव में आयोजित मेले में आपसी विवाद के दौरान भानू ने अपने साथियों के साथ मिलकर पु...